Advertisement

Ola-Uber के खिलाफ ऑटो-टैक्सी हड़ताल का आज दूसरा दिन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का बुधवार को दूसरा दिन है. बता दें कि ऐप बेस्ड कैब सेवाओं के विरोध में दिल्ली के ऑटो टैक्सी यूनियन ने अनिश्चतकालिन हड़ताल कर रखी है. ऑटो-टैक्सी चालकों के मुताबिक ओला और उबर की वजह से ऑटो-टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है.

Advertisement
  • July 27, 2016 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का बुधवार को दूसरा दिन है. बता दें कि ऐप बेस्ड कैब सेवाओं के विरोध में दिल्ली के ऑटो टैक्सी यूनियन ने अनिश्चतकालिन हड़ताल कर रखी है. ऑटो-टैक्सी चालकों के मुताबिक ओला और उबर की वजह से ऑटो-टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बुधवार को भी दिल्ली के लोगों को ऑटो-टैक्सी की अनिश्चतकालिन हड़ताल के चलते खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि काफी दिनों से दिल्ली के ऑटो टैक्सी यूनियन की मांग है कि ऐप बेस्ड ओला और उबर जैसी कैब सर्विस को बंद किया जाए, इससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
 
यूनियन का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद ही केजरीवाल सरकार उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रही है, इसलिए उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल करने की घोषणा की है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है मांगें
ऑटो टैक्सी यूनियन ने ऐप बेस्ड ओला और उबर जैसी कैब सर्विस पर रोक लगे. ऑटो-टैक्सी वालों की मांग है कि बिना लाइसेंस के चल रही कैब सेवाएं भी बंद की जाएं और अवैध ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई हो. दिल्ली में नए टैक्सी परमिट जारी न किए जाएं. दूसरे राज्यों के ऑटो-टैक्सी पर दिल्ली में रोक लगे. बता दें कि दिल्ली में करीब 85 हजार ऑटो हैं और तकरीबन 15 हजार काली-पीली टैक्सी हैं.

Tags

Advertisement