नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विधायकों की लगातार गिरफ्तारी से ‘आप’ के नेताओं में काफी गुस्सा है. MLA की गिरफ्तारी पर AAP नेताओं ने दिल्ली के कई जगहों पर जाम लगाया. बता दें कि कुछ दिन पहले साउथ दिल्ली ‘ओखला’ से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.
सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों का स्कूल, कॉलेज बनवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया. इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.