Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को मिली कोर्ट से जमानत

केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को मिली कोर्ट से जमानत

भष्ट्राचार के आरोप में गिरफ्तार हुए केजरीवाल के पूर्व प्रधानसचिव राजेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेंद्र को 1 लाख के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है.

Advertisement
  • July 26, 2016 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भष्ट्राचार के आरोप में गिरफ्तार हुए केजरीवाल के पूर्व प्रधानसचिव राजेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेंद्र को 1 लाख के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है. बता दें कि राजेंद्र पर सरकारी ठेकों में गड़बड़ी करने और भष्ट्राचार करने का आरोप है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या था ऑडियो क्लिप में ?
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के घर से जो ऑडियो क्लिप बरामद किया था उसे फॉरेंसिक जांच में सही पाया गया है. इस ऑडियो क्लिप में वो कंपनियों को फायदा पहुंचाने की बात कर रहे थे.
 
बता दें कि केजरीवाल ने राजेंद्र कुमार के जुर्म कबूलने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया था. सूत्रों के अनुसार सीबीआई के पास राजेंद्र कुमार के पांच ऑडियो क्लिप मिले हैं. जिनमें राजेंद्र कुमार पर अपनी कंपनी बनाकर ठेके दिलाया, इसके लिए उन्होंने नियमों के फेरबदल किए गए थे.
 
अशोक कुमार ने कबूला !
राजेंद्र कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके साथ-साथ एंडेवर कंपनी के 4 डॉयरेक्टरों को तरुण शर्मा, दिनेश गुप्ता, संदीप कुमार, अशोक कुमार गिरफ्तार किया गया था. और सूत्रों के अनुसार सीबीआई पूछताछ में अशोक कुमार ने बात कबूल ली है कि उसने राजेंद्र कुमार के कहने पर रिश्वत ली है.
 
क्यों हुई है कार्रवाई
आप सरकार की दिल्ली डॉयलोग कमीशन के पूर्व सदस्य सचिव जोशी ने ही केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार की शिकायत की थी. इसके बाद ही दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई. राजेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग कर कुछ ख़ास कंपनियों को ही सारे सरकारी ठेके दे दिए.

 

Tags

Advertisement