इंफाल. 16 सालों से भूख हड़ताल कर रही इरोम चानू शर्मिला आखिरकार हड़ताल तोड़ने जा रही हैं. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि वे 9 अगस्त को भूख हड़ताल खत्म करेंगी और उसके बाद मणिपुर में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी.
आयरन लेडी के नाम से मशहूर शर्मिला वर्ष 2000 से भूख हड़ताल पर हैं. वे विवादित कानून ‘सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम’ (AFSPA) के विरोध में अनशन पर हैं. शर्मिला चाहती हैं कि इसे मणिपुर से निरस्त किया जाए, जिसको लेकर वह जेल भी गईं, जहां उन्हें कई बार जबरन नाक की नली से खाना खिलाने की कोशिशें की गईं.
रिपोर्टस् के मुताबिक 44 साल की शर्मिला 9 अगस्त को नाश्ता कर अपनी हड़ताल तोड़ने वाली हैं. हालांकि 2017 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इस पर अभी सवालिया चिन्ह लगा हुआ है.