नई दिल्ली. राज्यसभा से बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने संसद में मंगलवार को महात्मा गांधी की हत्या का मामला उठाया. स्वामी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधीजी को आरएसएस ने नहीं अंग्रेजों ने मारा था. उन्होंने कहा कि गांधीजी की हत्या के पीछे ब्रिटिश लोगों का हाथ था.
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ बताया था. जिसके बाद उनके खिलाफ आरएसएस ने मानहानि का केस भी दर्ज कराया है.
स्वामी के तीन सवाल
स्वामी ने संसद में गांधीजी की हत्या को लेकर तीन सवाल भी पूछे. बीजेपी सांसद ने पूछा का पहला सवाल- महात्मा गांधी पर कितने बुलेट फायर हुए, इसके बारे में पता नहीं ?
स्वामी का दूसरा सवाल- गांधीजी का पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ, इसकी जानकारी नहीं है ? इसके अलावा स्वामी ने पूछा कि गोली लगने पर गांधीजी को अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया ?
बीजेपी नेता ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और महात्मा गांधी की हत्या पर हैरान करने वाले तथ्य सामने रखे जाएंगे.