श्रीनगर. हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिसके मद्देनजर 9 जुलाई से कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसे मंगलवार की सुबह श्रीनगर से हटा दिया गया है.
जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर फारुख अहमद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि आज से श्रीनगर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. हालांकि पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में कर्फ्यू अभी भी जारी है.
जम्मू में फिर शुरू हुई मोबाइल-इंटरनेट सेवा
वहीं जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी फिर से शुरू कर दी गई है. जम्मू के डिप्टी कमिशनर सिमरनदीप सिंह का कहना है कि जम्मू क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवा फिर से शुरू करने के आदेश दिए जा चुके हैं. हालांकि घाटी में यह सेवा अब भी बंद रहेगी. बता दें कि घाटी में नाजुक हालात देखते हुए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद करा दी गई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि लोगों के आनेजाने पर से पाबंद हटा दिया गया है, हालांकि घाटी में अब भी कुछ प्रतिबंद लगाए गए हैं.
बता दें कि बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में असंतोष फैल गया था, आए दिन दंगे हो रहे थे. इन दंगों में कुल 47 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं करीब 5500 लोग घायल हो चुके हैं.