धर्मग्रंथ का अपमान करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव को देर रात पंजाब में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेश पर सांप्रदायिकता के नाम पर दंगा भड़काने का आरोप है.
Quran desecration case: AAP MLA Naresh Yadav sent to two day police custody by Malerkotla court(Punjab)
— ANI (@ANI_news) July 25, 2016