Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो दिन की पुलिस रिमांड पर आप MLA, धर्मग्रंथ के अपमान का आरोप

दो दिन की पुलिस रिमांड पर आप MLA, धर्मग्रंथ के अपमान का आरोप

धर्मग्रंथ का अपमान करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव को देर रात पंजाब में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेश पर सांप्रदायिकता के नाम पर दंगा भड़काने का आरोप है.

Advertisement
  • July 25, 2016 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़. धर्मग्रंथ का अपमान करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव को देर रात पंजाब में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेश पर सांप्रदायिकता के नाम पर दंगा भड़काने का आरोप है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इससे पहले दिल्ली के सागरपुर इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री और उनके विधायक नरेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका था. पुलिस ने नरेश यादव के खिलाफ षडयंत्र रचने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला भी दर्ज किया. 
 
 
नरेश यादव ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान-बुझकर फंसाया जा रहा है. उनका कहना है कि जब वह पूछताछ के लिए तैयार थे, तो मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया.

Tags

Advertisement