Advertisement

आज सुबह अरविंद केजरीवाल से मिले नवजोत सिंह सिद्धू !

राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का आम आदमी पार्टी में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि आज सुबह सिद्धू केजरीवाल से मिलने भी पहुंचे थे और दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई है.

Advertisement
  • July 25, 2016 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का आम आदमी पार्टी में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि आज सुबह सिद्धू केजरीवाल से मिलने भी पहुंचे थे और दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई है. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अब तक सिद्दू ने चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन केजरीवाल से मुलाकात की खबर आने से इस दिशा में कदम बढ़ता दिखाई दे रहा है. 
 
खबर है कि सिद्धू और केजरीवाल के बीच हुई मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी भी सहमती नहीं बनी है. मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर और जहां से सिद्धू चुनाव लड़ना चाहते हैं इस पर अभी सहमती नहीं बनी है.  बता दें कि सोमवार को सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा से इस्तीफा देने की वजह बताई है. सिद्धू ने कहा है कि उन्हे पंजाब के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा था इसलिए उन्होंने पद छोड़ा.

Tags

Advertisement