नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसे खलनायक के बारे में बताएंगे जिसने हिंदुस्तान को सरहद पर आंख दिखाने वाले चीन को शांत कर दिया. इस खलनायक के डर की वजह से चीन के तीन करोड़ लोग घरों में नजरबंद हो गए हैं, क्योंकि यह ऐसा खलनायक है जो चीन के 1 हजार शहरों में घुस गया और हर शहर को तबाह कर दिया. लाखों घरों को यह खलनायक अपने साथ बहा ले गया.
जी हां, हम बात कर रहे हैं चीन में बाढ़ की वजह से हुए नुकसान की. इस बार की बारिश से चीन में भयंकर बाढ़ आ गई है. बाढ़ की वजह से चीन के करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से चीन के मॉल और हजारों सड़कें तबाह हो गई हैं. इतना ही नहीं अबतक करीब 186 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कुदरत के कहर के सामने चीन बेबस हो गया है. इतनी भयंकर बाढ़ चीन में साल 1998 मे आखिरी बाढ़ आई थी. इस बार बाढ़ इतनी भयंकर है कि अबतक करीब 80 लाख लोग बेघर हो चुके हैं. फसलों पर भी इसका खासा असर हुआ है. 10 लाख 50 हजार हेक्टेयर फसल अबतक बर्बाद हो चुकी हैं. चीन में 43 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम खलनायक में देखिए बाढ़ से तबाह होते ड्रैगन की कहानी.