नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो ‘इस हफ्ते’ में इस बार बात की गई हिंदुस्तान के उन दो सुपर स्टार्स की जिनकी फिल्मों ने पूरे हफ्ते सुर्खियां बटोरी. इनमें एक हैं रजनीकांत और दूसरे हैं सलमान खान. आखिर दोनों में ऐसा क्या है कि जनता इनके दीदार के लिए पागल है.
रजनीकांत की कबाली जब रिलीज हुई तो उनके लिए लोगों की दीवानगी देखकर बड़े बड़े स्टार्स की हालत खऱाब हो गई. ठीक इसी तरह जब सलमान की सुल्तान रिलीज़ हुई थी तो सिनेमा हॉल कुंभ के मेले में तब्दील हो गए थे.
देखा जाए तो कबाली की हाहाकारी शुरुआत सीधे तौर पर सुल्तान फिल्म के लिए एक झटका साबित होनी है. क्योंकि फिल्मी दुनिया में जो चर्चा में है वही बिकता भी है. खासकर जिस तरह रजनीकांत के फैन्स ने मुंबई में कबाली फिल्म का प्रचार किया उससे भी ये साफ हो जाता है कि कबाली सुल्तान की चमक को उसी के अखाड़े में भी फीका करने का इरादा रखते हैं.
सलमान खान हों या रजनीकांत दोनों के बीच मुकाबला सिर्फ फैन फॉलोवर्स को लेकर ही नहीं है बल्कि दोनों के बीच हिट फिल्में देने के मामले में भी जबरदस्त होड़ लगी हुई है. जहां सलमान दबंग, वान्टेड, बजरंगी भाईजान जैसे हिट फिल्में देकर कई रिकॉर्ड कायम कर चुक हैं.
उसी तरह रजनीकांत भी रोबोट, शिवाजी द बॉस और मेरा हक सरीखी हिट फिल्मों के दम पर अपना लोहा मनवा चुके हैं.
इंडिया न्यूज की खास पेशकश में ‘इस हफ्ते’ देखिए क्या खास है इन दोनों सुपर स्टार्स में और यह दुनिया में अपना जादू कैसे चला रहे हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो