श्रीनगर. घाटी में अभी भी हालात सामन्य नहीं हो पाए हैं. आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने के बाद कश्मीर में 16 दिन बाद भी 10 जिलों में कर्फ्यू जारी है. हालांकि चार जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई लेकिन धारा 144 लागू है.
तनाव के बीच कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह की कश्मीर यात्रा का रविवार को दूसरा दिन है. राजनाथ सिंह का आज भी राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक और राजनीतिक दलों के नेताओं के से भी मुलाकात जारी रहेगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज अपनी टीम के साथ राजनाथ से मिलेंगे, लेकिन कांग्रेस ने गृहमंत्री से नहीं मिलने का फैसला किया है.
इससे पहले राजनाथ सिंह ने शनिवार को नेहरू गेस्ट हाउस में घाटी में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों, नागरिक समाज के सदस्यों सहित कई स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकातें की. हालांकि कश्मीर व्यापारियों ने राजनाथ से मिलने से इंकार कर दिया. लेकिन राज्य सरकार ने जम्मू के व्यापारियों को आनन फानन में हवाई मार्ग से कश्मीर लाकर उनसे मुलाकात करवानी पड़ी. वहीं गृहमंत्री ने शिकारा और हाउसबोट के मालिकों से मुलाकात कर समस्याएं साझा की. गृहमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद की बात कही है.
बता दें कि कश्मीर में 16 दिन बाद भी 10 जिलों में कर्फ्यू जारी है. बुराहान के मारे जाने के बाद श्रीनगर में अलगावादियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 4000 के करीब लोग घायल हो गए हैं.