कल्याण. महाराष्ट्र के कल्याण में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से संबंध रखने के आरोप में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र ATS और केरल पुलिस के साझा कार्रवाई में 52 साल के रिजवान खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. उसने कई लोगों का धर्म परिवर्तन भी कराया था. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल रिजवान खान से पूछताछ कर रही है.
रिजवान खान केरल से IS में भर्ती होने गए 21 युवकों में से बस्टिन और मेरिन उर्फ मरियम की शादी का गवाह है. उसे भी विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक के प्रवक्ता अर्शी के साथ हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में रिजवान को छोड़ दिया गया था.
लेकिन,धर्म परिवर्तन और शादी के कागजात पर रिजवान खान के हस्ताक्षर मिलने पर उसको दुबारा बुलाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.