मुज्जफरपुर. एक तरफ गुजरात के ऊना में जहां दलितों की पिटाई को लेकर लोग आक्रोश में हैं. वहीं बिहार से भी दलित युवकों की पिटाई को लेकर मामला सामना आया है. पिटाई के साथ ही युवकों को जबरन पेशाब भी पिलाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दलित युवक मुज्जफरपुर जिले के पारू इलाके के बाबूटोला में अन्नपूर्णा महायज्ञ देखने गए थे. जहां युवकों पर बाइक चोरी का आरोप लगा कर कुछ लोगों ने मारपीट की. साथ ही उनको जबरन पेशाब भी पिलाया.
पीड़ित युवक की मां ने एफआईआर दर्ज करवाई. जिसमें पुलिस ने 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पीड़ित की मां की मानें तो लोगों ने उनको जातिसूचक गालियां भी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.