Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनाथ पहुंचे श्रीनगर, अमन के लिए नागरिकों से वार्ता शुरू

राजनाथ पहुंचे श्रीनगर, अमन के लिए नागरिकों से वार्ता शुरू

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमन और शांति का पैगाम लेकर हिंसाग्रस्त कश्मीर में पहुंच गए है. राजनाथ सिंह यहां चैन और अमन के लिए सभी पक्षों से बातचीत करेंगे. श्रीनगर पहुंचते ही राजनाथ ने सिविल सोसायटी से बातचीत की पहल की.

Advertisement
  • July 23, 2016 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमन और शांति का पैगाम लेकर हिंसाग्रस्त कश्मीर में पहुंच गए है. राजनाथ सिंह यहां चैन और अमन के लिए सभी पक्षों से बातचीत करेंगे. श्रीनगर पहुंचते ही राजनाथ ने सिविल सोसायटी से बातचीत की पहल की. इसके बाद वह अन्य पक्षों से भी एक-एक करके बातचीत करेंगे. इस बीच उनका मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मिलने का कार्यक्रम है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने से घाटी अशांत है. सेना और उपद्रवियों के मुठभेड़ में अबतक 45 लोग मारे जा चुके हैं. इसी को देखते हुए राज्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए राजनाथ दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमें भरोसा है हम कश्मीर में हालात सुधारने में सफल रहेंगे.  गृह मंत्री पैलेट गन का विकल्प ढूंढने के लिए पहले ही एक विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा कर चुके हैं. कश्मीर में हालात को नियंत्रण में लाने के लिए इस गन का इस्तेमाल गया था, जिसकी काफी आलोचना हुई.

Tags

Advertisement