श्रीनगर. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमन और शांति का पैगाम लेकर हिंसाग्रस्त कश्मीर में पहुंच गए है. राजनाथ सिंह यहां चैन और अमन के लिए सभी पक्षों से बातचीत करेंगे. श्रीनगर पहुंचते ही राजनाथ ने सिविल सोसायटी से बातचीत की पहल की. इसके बाद वह अन्य पक्षों से भी एक-एक करके बातचीत करेंगे. इस बीच उनका मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मिलने का कार्यक्रम है.
बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने से घाटी अशांत है. सेना और उपद्रवियों के मुठभेड़ में अबतक 45 लोग मारे जा चुके हैं. इसी को देखते हुए राज्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए राजनाथ दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमें भरोसा है हम कश्मीर में हालात सुधारने में सफल रहेंगे. गृह मंत्री पैलेट गन का विकल्प ढूंढने के लिए पहले ही एक विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा कर चुके हैं. कश्मीर में हालात को नियंत्रण में लाने के लिए इस गन का इस्तेमाल गया था, जिसकी काफी आलोचना हुई.