Advertisement

स्मृति डिग्री विवादः DU और EC ने कोर्ट को सौंपे दस्तावेज

शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी और निर्वाचन आयोग ने विवाद से जुड़े दस्तावेजों को कोर्ट में सौंप दिया है. अब पटियाला हाउस कोर्ट 27 अगस्त को स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद मामले में उन्हें समन भेजने पर सुनवाई करेगा.

Advertisement
  • July 23, 2016 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी और निर्वाचन आयोग ने विवाद से जुड़े दस्तावेजों को कोर्ट में सौंप दिया है. अब पटियाला हाउस कोर्ट 27 अगस्त को स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद मामले में उन्हें समन भेजने पर सुनवाई करेगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
शनिवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने तमाम दस्तावेजों को देखने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख तय की है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रहने के दौरान स्मृति ईरानी की डिग्री पर सवाल उठाए गए थे. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरता रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इससे पहले कोर्ट ने 16 मार्च को डीयू को आदेश दिया था कि स्मृति ईरानी के ग्रेजुएशन में एडमिशन से जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा किए जाएं. कोर्ट ने चुनाव आयोग भी आदेश जारी किया है. चुनाव आयोग को जारी निर्देश में कोर्ट ने कहा था कि स्मृति ईरानी ने चुनाव के समय जो हलफनामा दिया था, वह कोर्ट में जमा किया जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.  
 
 

Tags

Advertisement