गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने कमर कस ली है. अब चुनाव प्रचार के लिए मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कूद पड़े हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी ने गोरखपुर में रैली की. साथ ही राज्य की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद से राज्य का विकास नहीं होने वाला है. राज्य को दौड़ने वाली सरकार चाहिए.
पीएम मोदी ने गोरखपुर में एम्स की आधारशिला रखी, तो वहीं 26 साल से बंद पड़े खाद कारखाने की फिर से शुरूआत भी की. दूसरी तरफ मोदी ने केन्द्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम करने वाली सरकार है और यूपी में भी उसी तरह की सरकार चाहिए. मोदी ने अपने भाषण के दौरान किसानों के हित पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है और गोरखपुर से दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत होगी.
मोदी ने वाराणसी से सांसद चुनकर भेजे जाने को लेकर लोगों का धन्यवाद भी किया और कहा कि यूपी की जनता ने जागरुक सांसदो को चुनकर भेजा है जो कि लगातार काम कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने गोरखनाथ मंदिर में भी दर्शन किए और वहां के संतो की तारीफ की.