Advertisement

एयरफोर्स का विमान AN 32 लापता, चेन्नई से जा रहा था Port Blair

एयरफोर्स (IAF) का विमान AN-32 चेन्नई से Port Blair जाते वक्त अचानक से लापता हो गया है. विमान में कुल 29 अफसर सवार थे. शुक्रवार की सुबह विमान ने उड़ान भरी थी.

Advertisement
  • July 22, 2016 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. एयरफोर्स (IAF) का विमान AN-32 चेन्नई से Port Blair जाते वक्त अचानक से लापता हो गया है. विमान में कुल 29 अफसर सवार थे. शुक्रवार की सुबह विमान ने उड़ान भरी थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
Air Force के AN-32 विमान ने चेन्नई के पास तांबराम हवाई अड्डे से Port Blair के लिए सुबह 8:30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 9 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो सका. आखिरी संपर्क 8:46 बजे किया गया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
Air Force, Navy और कोस्ट गार्ड की टीमें खोज अभियान में जुट गई हैं. नौसेना के प्रवक्ता डीके शर्मा ने बताया है कि AN-32 का कुछ पता अभी तक नहीं चला है, लेकिन हम खोज रहे हैं.

Tags

Advertisement