चेन्नई. एयरफोर्स (IAF) का विमान AN-32 चेन्नई से Port Blair जाते वक्त अचानक से लापता हो गया है. विमान में कुल 29 अफसर सवार थे. शुक्रवार की सुबह विमान ने उड़ान भरी थी.
Air Force के AN-32 विमान ने चेन्नई के पास तांबराम हवाई अड्डे से Port Blair के लिए सुबह 8:30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 9 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो सका. आखिरी संपर्क 8:46 बजे किया गया था.
Air Force, Navy और कोस्ट गार्ड की टीमें खोज अभियान में जुट गई हैं. नौसेना के प्रवक्ता डीके शर्मा ने बताया है कि AN-32 का कुछ पता अभी तक नहीं चला है, लेकिन हम खोज रहे हैं.