चंडीगढ़. केंद्र और महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार का नंबर भी आ गया है. इस बीच खबर आ रही है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं साथ ही कुछ मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह खट्टर भी परफॉर्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर सकते हैं. नए मंत्री चंडीगढ़ में शाम 5 बजे तक शपथ ले सकते हैं.
सूत्रों की माने तो कुछ मंत्रियों पर गाज गिर सकती है और फरीदाबाद के विपुल गोयल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार बनवारी लाल, मनीष ग्रोवर को भी मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी जा सकती है वहीं घनश्याम दास सर्राफ और विक्रम ठेकेदार की मंत्री पद से छुट्टी हो सकती है.