नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यूपी के गोरखपुर जाएंगे. मोदी यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे साथ ही तीन दशक से बंद पड़ी खाद फैक्टरी का पुनरूद्धार करेंगे. इस बीच गोरखपुर में बारिश शूरू हो गई है जिससे लोगों का कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है.
मोदी का गोरखपुर में कार्यक्रम
एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाईक और सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. पीएम के गोरखपुर दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी एम्स का शिलान्यास करेंगे. फिर खाद फैक्टरी का पुनरूद्धार करेंगे. ये फैक्टरी 1969 में खुली थी, लेकिन करीब तीन दशक से ये फैक्टरी बंद पड़ी है. इसके अलावा पीएम मोदी गोरखनाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, जहां वो महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
AIIMS का गठन
एम्स का गठन प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा. सरकार का अनुमान है कि इस पर कुल 1011 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस नए एम्स में 750 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण से पूर्व उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार नए एम्स की स्थापना आबादी को सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करेगी.