नई दिल्ली. जिस मुल्क को बगदादी ने बड़ी हसरतों के साथ बसाया था, उसकी तस्वीरें अब पूरी तरह से बदल गई हैं. क्योंकि बेरहमी की सारी हदें पार करने वाले आईएसआईएस आतंकियों को वक्त ने जमीन पर ला पटका है. कभी बेगुनाहों का बेदर्दी के साथ गला काटने वाले बगदादी के आतंकी अब गला फाड़कर चीख रहे हैं. आतंकियों की जिंदगी मौत से बदतर हो गई है.
जिस तरह आईएसआईएस आतंकी बेगुनाहों का कत्ल करते वक्त वीडियो बनाया करते थे, ताकि दहशत को पूरी दुनिया में फैलाया जा सके. ठीक उसी तरह अब इराकी फौज भी आतंकियों के साथ बेरहमी से पेश आने के वीडियो जारी कर रही है.
इस बार फौज आतंकिस्तान और आईएसआईएस का नामोंनिशान मिटा देना चाहती है. यही वजह है कि आतंकियों को ढूंढ ढूंढकर उनसे निपटा जा रहा है. फौज की ऐसी बेरहमी पहले नहीं देखी गई थी. लिहाजा आईएसआईएस आतंकियों में खौफ फैल गया है.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए बगदादी के आतंकिस्तान की बदली तस्वीरें.