नई दिल्ली. देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन The Great India Run को आज सुबह जयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया. मशहूर भारतीय डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया ने इस रेस को हरी झंडी दिखाई.
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की तुलना वेश्या से करने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के अंडरग्राउंड होने की खबरें सामने आ रही हैं. उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लखनऊ और बलिया में उनके घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.