Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • #PrimeTime: दयाशंकर की जीभ काटने पर 5 लाख का ईनाम, आतंकियों का मेल लीक

#PrimeTime: दयाशंकर की जीभ काटने पर 5 लाख का ईनाम, आतंकियों का मेल लीक

मेरठ में जय भीम-जय भारत नाम के संगठन ने बीजेपी नेता दयाशंकर का पुतला फूंका. वहीं संगठन के अध्यक्ष नितीन गुप्ता ने दयाशंकर की जीभ काटने पर 5 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी की. बता दें कि राज्यसभा में दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को वेश्या कहा था जिसके बाद से तमाम संगठन उनका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
  • July 21, 2016 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मेरठ में जय भीम-जय भारत नाम के संगठन ने बीजेपी नेता दयाशंकर का पुतला फूंका. वहीं संगठन के अध्यक्ष नितीन गुप्ता ने दयाशंकर की जीभ काटने पर 5 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी की. बता दें कि राज्यसभा में दयाशंकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को वेश्या कहा था जिसके बाद से तमाम संगठन उनका विरोध कर रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कश्मीर में घुसे आतंकियों ने पाकिस्तान में अपने आकाओं से ई-मेल के जरिए संपर्क किया है, लेकिन मेल लीक हो गई है. यह मेल अमेरिकी एजेंसियों ने भारत को दी है. लीक हुई ई-मेल के मुताबिक आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात की है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मेल में लिखा है, ‘हमारे मुजाहिद रोज मर रहे हैं. स्थानीय लोग भी अब सहयोग नहीं कर रहे हैं. भारतीय सेना की चौकसी से हमें जरूरी मदद नहीं मिल रही है. हमारे सीनियर कमांडर बेस कैंप से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं. आका, आपने जो थोरया सैटेलाइट फोन दिया था वह मौत का सामान है. फोन पर मैं बात कर रहा था तभी देखा वहां भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर उड़ने लगा. अब हम लोग थोरया सैटेलाइट फोन से बात करने में डर रहे हैं.’

Tags

Advertisement