नई दिल्ली. पहले गुजरात में दलितों की पिटाई और फिर मायावती के खिलाफ बदजुबानी. अब दलितों के मान-सम्मान को लेकर पूरा देश इस वक्त उबल रहा है. जिस दयाशंकर सिंह के नाम पर आज देश भर में प्रदर्शन हुए उन्हें बीजेपी सभी पदों से हटा चुकी है, पार्टी से भी निकाल चुकी है.
लेकिन राजनीतिक दलों को इससे शायद संतोष नहीं है और यूपी, पंजाब जैसे अहम राज्यों में चुनाव सामने हैं. लिहाजा सवाल ये भी उठता है कि क्या ये सारे आंदोलन इसीलिए हैं?
क्या सिर्फ राजनीति के लिए मुद्दा बनते हैं दलित ? इंडिया न्यूज के खास शो बड़ी बहस में इसी अहम मुद्दे पर पेश है चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो