इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जनता के मूड को जानने की कोशिश की जा रही है. इस बीच इंडिया न्यूज की टीम ने इलाहाबाद के कई विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया और लोगों की प्रशासन के खिलाफ प्रतिक्रिया जानी.
टीम इलाहाबाद के प्रतापपुर सीट पर पहुंची और वहां के लोगों ने सपा नेताओं गुंडागर्दी और रंगदारी मांगने का मुद्दा उठाया. सपा नेताओं पर आरोप है कि उनके कार्यकर्ता जमीनों को हत्थियां लेते हैं और मारपीट भी करते हैं.
क्षेत्र में विकास को लेकर जब लोगों से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि जब से सपा के विधायक बने हैं कोई काम नहीं हुआ है. क्षेत्र में महज 6 घंटे बिजली आती है जबकि विधायक जी 12 से 16 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं.
इंडिया न्यूज की खास पेशकश किस्सा कुर्सी का में लोगों की राय के साथ साथ चुनाव से पहले उनका मूड जाना जा रहा है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो