Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लहराया पाकिस्तान का झंडा

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लहराया पाकिस्तान का झंडा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को एक घर की छत पर खुलेआम पाकिस्तानी झंडा फहराने के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है और विरोध में तिरंगे को फहाराया. इसके बाद गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है.

Advertisement
  • July 21, 2016 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नालंदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को एक घर की छत पर खुलेआम पाकिस्तानी झंडा फहराने के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है और विरोध में तिरंगे को फहाराया. इसके बाद गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के अनुसार मो. अनवारूल हक के घर की छत पर बुधवार देर रात से पाकिस्तान का झंडा फहरते देखा गया. मामला बिहारशरीफ शहर के वार्ड नंबर 36 के जामा मस्जिद के पास खरादी मुहल्ले का है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मो. अनवारूल हक के घर पाकिस्तानी झंडा फहराने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने आनन फानन में झंडा को कब्जे में ले लिया. एसडीओ, डीएसपी सहित लहेरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और झंडा को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए.
 
 
बता दें कि इससे पहले भी पटना में मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे.

Tags

Advertisement