मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को एक घर की छत पर खुलेआम पाकिस्तानी झंडा फहराने के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है और विरोध में तिरंगे को फहाराया. इसके बाद गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की छत से पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया है.
A person places Pakistan flag at his terrace in Nalanda district of Bihar. Police has got the flag removed now. pic.twitter.com/sJ4c23gGfT
— ANI (@ANI_news) July 21, 2016