नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन ‘ग्रेट इंडिया रन’ जयपुर पहुंचने वाली है. इस रन को 22 जुलाई की सुबह 6:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से अहमदाबाद के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा.
दिल्ली से शुरू हुई ग्रेट इंडिया रन यूपी, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक होगी. 18 दिनों की इस रन में देश-विदेश के कुल 12 रनर हिस्सा लेंगे. यह रन 1480 किलोमीटर का फासला तय करेगा और मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में खत्म होगी.
इस रन का मकसद रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को समर्थन देना और उनका हौंसला बढ़ाना है.