जयपुर पहुंचने वाली है ‘The Great India Run’, अगला पड़ाव अहमदाबाद

राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन 'ग्रेट इंडिया रन' जयपुर पहुंचने वाली है. इस रन को 22 जुलाई की सुबह 6:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से अहमदाबाद के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा.

Advertisement
जयपुर पहुंचने वाली है ‘The Great India Run’, अगला पड़ाव अहमदाबाद

Admin

  • July 21, 2016 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन ‘ग्रेट इंडिया रन’ जयपुर पहुंचने वाली है. इस रन को 22 जुलाई की सुबह 6:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से अहमदाबाद के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दिल्ली से शुरू हुई ग्रेट इंडिया रन यूपी, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक होगी. 18 दिनों की इस रन में देश-विदेश के कुल 12 रनर हिस्सा लेंगे. यह रन 1480 किलोमीटर का फासला तय करेगा और मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में खत्म होगी.
 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस रन का मकसद रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को समर्थन देना और उनका हौंसला बढ़ाना है.

Tags

Advertisement