राजुला. गुजरात में दलितों के उग्र तेवर देख पुलिस और सरकार इस कदर हरकत में आ गई है कि महीनों से दलितों पर अत्याचार के दर्ज मामले की फाइलें निकालकर गिरफ्तारी होने लगी है.
ऊना की तरह ही राजुला में भी दलितों की पिटाई का दो महीने पुराना मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है.
उस वक्त पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं हुई लेकिन अब ऊना की तरह यह मामला भी तूल न पकड़ जाए इसलिए पुलिस ने तत्परता दिखाई.
यह है मामला?
यह घटना 22 मई की है. गुजरात के राजुला जो ऊना से 50 किमी दूर है, वहां पर भी दलितों को इसी तरह पीटा गया और वीडियो बनाया. इस मामले में दो महिने तक कुछ नहीं हुआ. पुलिस ने एफआईआर के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया. अब ऊना का मामला गरामाया है तो उस इस मामले में भी बुधवार को कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं.