नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ऊना पहुंच चुके हैं. जहां वो बुरी तरह से पीटे गए दलित युवाओं से मुलाकात की. राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को जरुरी मदद का आश्रवासन दिया. इससे पहले गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आज सुबह उना में पीड़ित युवकों के परिजनों से मुलाकात की. आनंदीबेन पटेल ने पीड़ित परिवारों को 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया, साथ ही 1 लाख का चैक भी सौंपा. पटेल ने इस मामले में एक महिने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने का ऐलान किया.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के उना में पीटे गए दलित युवकों से मुलाकात करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी राजकोट अस्पताल में भर्ती दलितों से भी गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे मुलाकात करेंगे और केजरीवाल शाम के समय उना पहुंचेंगे.
बता दें कि गुजरात के उना क्षेत्र में गोहत्या के आरोप में 4 दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. जिसके विरोध में दलित समाज के लोगों का गुस्सा गुजरात में देखने को मिला.
इस घटना के बारे में लोगों को कहना था कि जिस गाय की चमड़ी वे निकाल रहे थे वह पहले से ही मरी हुई थी. हालांकि इस घटना के बाद सीएम पटेल ने ट्विट किया और लिखा कि सरकार दलितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है. आनंदीबेन पटेल ने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा कि वे पीड़ितों को हर तरह की सहायता देने में लगी हैं.