नई दिल्ली. गुजरात के ऊना में 5 दलित युवकों की पिटाई के मुद्दे पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ. बीएसपी और कांग्रेस ने दलितों से जुड़े इस मुद्दे पर सरकार पर जमकर तीर छोड़े तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द कार्रवाई के लिए गुजरात सरकार की तारीफ जमकर कर दी.
बहरहाल ये मामला अभी भी सुलग रहा है और गुजरात में सड़कों पर दलितों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. क्या गुजरात में दलितों की पिटाई बीजेपी को महंगी पड़ेगी ?
और क्या नेताओं को पीड़ितों की चिंता है या फिर ऊना के बहाने वोट खींचने की होड़ छिड़ गई ? इंडिया न्यूज के खास शो बड़ी बहस में इसी अहम मुद्दे पर पेश है चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो