कौशांबी. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया न्यूज की ओर से जनता का मूड जाना जा रहा है. इस बीच टीम कौशांवी के विधानसभा क्षेत्र मंझनपुर पहुंची. जहां पर बिजली समय पर न आने को सबसे बड़ी समस्या बताया गया. सपा नेताओं ने क्षेत्र में विकास की बात रखी वहीं सड़कों की खस्ता हालत चर्चा का मुद्दा बना.
लोगों ने क्षेत्र के विधायक की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि विधायक की मानसिकता जातिवाद से जुड़ी है वहीं वे दलितों को सिर्फ वोटबैंक समझते हैं. इतना ही नहीं नौकरी के लिए कोई परिक्षा नहीं ली जाती और सपा नेता गुंडागर्दी करते हैं. साथ ही योजनाओं से गरीबों को दूर रखा जाता है.
इस बीच सड़कों की खस्ता हालत पर सवाल देख लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में गड़्डे पढ़ जाते हैं और आना जाना सब रुक जाते हैं. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में ‘किस्सा कुर्सी का’ में कौशांबी के मंझनपुर के अलावा इंडिया न्यूज की टीम ने और क्षेत्रों में सर्वे किया और जनता का मूड जाना.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो