नई दिल्ली. गुजरात के उना में दलित उत्पीड़न के मामले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. विपक्ष का आरोप है कि इस सरकार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं.
कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी का आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का मुखिया और मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद से कनेक्शन सामने आ गया है.
सर्च इंजन गूगल में टॉप टेन क्रिमिनल लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दिखाने पर इलाहाबाद के जिला जज ने गूगल के सीईओ और इंडिया हेड को नोटिस जारी किया है. साथ ही गूगल के सीईओ लैरी पेग को तलब भी किया है.
देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए खबर 50.