नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. मायावती ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में दलित युवकों की पिटाई पर जोरदार बहस हो रही थी, लेकिन उस बीच राहुल गांधी आराम से सो रहे थे. मायावती ने कहा, ‘उनकी इस हरकत से इस घटना के प्रति उनकी उदासीनता साफ दिखती है.’
बता दें कि संसद में कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी कुछ देर के लिए आंखें बंद किए हुए दिखाई दिए थे. राहुल ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि इतने शोरशराबे में कोई कैसे सो सकता है? उन्होंने कहा कि वह नहीं सो रहे थे. और उनके ऊपर चर्चा करने के अलावा भी कई ज्यादा बड़े मुद्दे मौजूद हैं.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी को संसद में सोते हुए कैमरे में कैद किया गया था. जब ललित मोदी के मुद्दे पर संसद में बहस चल रही थी तब भी राहुल को झपकी लेते हुए देखा गया था, लेकिन सबसे मुख्य बात यह है कि ललित मोदी के मुद्दे को राहुल ने ही संसद में इतने जोरशोर से उठाया था.
इससे पहले भी एक बार जब महंगाई के मुद्दे पर बहस चल रही थी, तब कांग्रेस उपाध्यक्ष झपकी ले रहे थे.