नई दिल्ली. कांग्रेस के कार्यकर्ता और बड़े नेता महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने मेनीफेस्टो में मंहगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई काम नहीं हुआ है.
प्रद्रशनकारियों का कहना है कि रोजमर्रा की चीजों की कीमतें तो कम नहीं हुई हैं बल्की पेट्रोल और डीजल लगातार महंगे होते जा रहे हैं. दाल, चावल, फल सब महंगा हो रहा है, जिससे इतनी महंगाई में आम आदमी को गुजारा करने में खासी परेशानी हो रही है.
बता दें कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए काफी मात्रा में पुलिस तैनात है. कहा जा रहा है कि अगर लोगों की भीड़ आगे बढ़ती है तो वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया जाएगा.