Advertisement

AK के अलावा RG भी दलितों से मिलने कल ऊना जाएंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मरी हुई गाय की खाल उतारने के दौरान गुजरात में बुरी तरह पीटे गए दलित युवकों से मिलने गुरुवार को ऊना जाएंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित दलितों से मिलने के लिए गुरुवार को ही ऊना जा रहे हैं.

Advertisement
  • July 20, 2016 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मरी हुई गाय की खाल उतारने के दौरान गुजरात में बुरी तरह पीटे गए दलित युवकों से मिलने गुरुवार को ऊना जाएंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित दलितों से मिलने के लिए गुरुवार को ही ऊना जा रहे हैं.
 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी राजकोट अस्पताल में भर्ती दलितों से भी गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे मुलाकात करेंगे. वहीं गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल बुधवार को ही ऊना कस्बे का दौरा करने वाली हैं.
 
 
बता दें कि गुजरात के उना क्षेत्र में गोहत्या के आरोप में 4 दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. जिसके विरोध में दलित समाज के लोगों का गुस्सा गुजरात में देखने को मिला. 
 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस घटना के बारे में लोगों को कहना था कि जिस गाय की चमड़ी वे निकाल रहे थे वह पहले से ही मरी हुई थी. हालांकि इस घटना के बाद सीएम पटेल ने ट्विट किया और लिखा कि सरकार दलितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है. आनंदीबेन पटेल ने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा कि वे पीड़ितों को हर तरह की सहायता देने में लगी हैं.
 

Tags

Advertisement