नई दिल्ली. लंदन के पास विंडसर में स्मार्ट इंडिया समिट के दूसरे दिन स्मार्ट पावर पर महामथन हुआ. इसमें मुद्दा उठाया गया कि स्मार्ट इंडिया की राह में चुनौतियां कितनी हैं और संभावनाएं कितनी हैं ? स्मार्ट इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं बिजली, जो ना सिर्फ स्मार्ट सिटी बनाने के लिए, बल्कि देश के विकास के लिए भी ज़रूरी है.
मॉनसूत्र सत्र में सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर बिल (जीएसटी) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी समर्थन दे दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि जीएसटी राज्य और देश के हित में है इसलिए हम इसके पक्ष में हैं.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.