नई दिल्ली. चीन के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूत करने का हिन्दुस्तान ने पक्का इंतजाम कर दिया है. हिन्दुस्तान ने सबसे ऊंची और बर्फीली सरहद पर अब टीपू सुल्तान, महाराणा प्रताप और औरंगजेब को तैनात कर दिया है. यानी अब चीन की किसी भी नापाक हरकत उसे मुहंतोड़ जवाब मिलेगा और चीन हमारी सरहद में घुसपैठ करने से पहले हज़ार मर्तबा सोचेगा.
टीपू सुल्तान, महाराणा प्रताप, औरंगजेब तीनों भारतीय सेना की टैंक यूनिट हैं. जो दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखेंगी और चीनी सैनिकों ने जरा भी गड़बड़ की तो उसे फौरन इसका जवाब मिलेगा. 15000 फीट ऊपर माइन्स 45 डिग्री तापमान में टैंकों की तैनाती कोई आसान नहीं है, लेकिन चीन ने सारे हदें लांघ दी थी. लिहाजा हिन्दुस्तान को ऐसी तैयारी करनी पड़ी.
चीन की नापाक साजिशों की वजह से हिन्दुस्तान को ये फैसला लेना जरूरी हो गया था. क्योंकि बीते कुछ वक्त में चीन ने कई बार हिन्दुस्तान की सरहद में घुसपैठ की. सरहद से हिन्दुस्तानी सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों की बहसबाजी के वीडियो भी सामने आए.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए चीन से टकराने के लिए भारत की तैयारी.