नई दिल्ली. मॉनसूत्र सत्र में सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर बिल (जीएसटी) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी समर्थन दे दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि जीएसटी राज्य और देश के हित में है इसलिए हम इसके पक्ष में हैं.
दिल्ली में हुई मुलाकात में बिहार के लिए घोषित किए गए पैकेज की बकाया राशि पर भी चर्चा हुई. इससे पहले जेटली की गुरुवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात मुलाकात हुई थी. सरकार के प्रबंधकों को उम्मीद है कि जीएसटी बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो जाएगा.
राज्यसभा में मजबूत कांग्रेस अब तक इस बिल को रोकने में कामयाब रही है. कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन सरकारी पक्ष का कहना है आजाद और शर्मा से जेटली की बातचीत अच्छी रही.