नई दिल्ली. कॉर्पोरेट मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने सुसाइड कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अफसर के 9 लाख रुपये रिश्वत लेने के चलते अफसर के परिजनों ने यह कदम उठाया है. साथ ही मौका-ए-वारदात पर दो सुसाइड नोट मिले हैं.
बता दें कि मामला दिल्ली के मधु विहार इलाके में नीलकंठ अपार्टमेंट का है. जहां माँ और के शव दो अलग-अलग कमरे में पंखे से लटके मिले. दोनों की पहचान सत्यबाला 58 और नेहा 27 के रूप में हुई है.
रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के आरोप में अफसर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 लाख की रिश्वत के चलते इन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही सीबीआई ने करीब 72 लाख रुपये जब्त किए.
इस बीच डीजी को दो दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया, वहीं एक आरोपी को 5 दिन की, और बाकी को दो दिन की पुलिस कस्टडी पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 8 ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें उन्हें डीजी के यहां से 56 लाख रुपये बरामद हुए वहीं दिल्ली के रहने वाले आरोपी के यहां से 16 लाख रुपये बरामद किए.
क्या है मामला ?
रिश्वत के एक्ट 1988 के सेक्शन 7 और 12 के तहत इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई की दवा कंपनी ने नियमों का उल्लघंन किया और इसी मामले को दबाने के लिए कंपनी ने दिल्ली के रहने वाले आरोपी से सांठगांठ की.
जानकारी के अनुसार वह आरोपी कंपनी के लिए बतौर डिस्टीब्यूटर काम भी कर रहा था. इस बीच डीजी ने जांच न करवाने के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की लेकिन मीडिएटर बने शख्स ने अफसर को 20 लाख रुपये में मना लिया.
खबर है कि अफसर 11 लाख रुपये ले चुका था लेकिन दिल्ली के एक होटल में बाकी बचे हुए 9 लाख रुपये लेते हुए अफसर को सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया.