नई दिल्ली. उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे ‘छेद वाली नाव’ बताया और कहा कि जिस नाव में छेद है, उसका डूबना तय है.
जब संस्था से जुड़ा कोई इंसान किसी गलत काम को अंजाम देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि संस्था ने उसको गलत काम के लिए प्रेरित या निर्देश दिया हो. महात्मा गांधी को आरएसएस ने नहीं, गोड्से ने मारा था. सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के दौरान की.
भारी बारिश से यूपी के कई जिले बेहाल हैं. यूपी के सहारनपुर में शाकुंभरी देवी में श्रद्धालुओं को पानी से होकर मंदिर जा रहे हैं, इस कोशिश में कई श्रद्धालु जान भी गवां चुके हैं.