नई दिल्ली. पंजाब चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका देते हुए सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा है कि उन्हें सही या गलत में से एक को चुनना था, इसलिए यह फैसला लिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ही उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ली थी, लेकिन पंजाब के विकास के लिए हर रास्ते बंद होने के बाद यह पद महज एक बोझ रह गया था. सिद्धू ने कहा कि उनके लिए पंजाब का हित सर्वोपरी है जिसके लिए उन्हें सही या गलत में से एक को चुनना था.
सिद्धू के इस्तीफे से बेपरवाह बादल
सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सिद्धू के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘सिद्धू किसी भी पार्टी में जाएं असर नहीं पड़ता है.’
बता दें कि सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी पंजाब के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और पंजाब से सीएम पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं.