जम्मू. घाटी में बिगड़े हुए हालात सामान्य होने के बाद अमरनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरु हो गई है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 1786 तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना किया गया.
यात्रा शुरु होने पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से आज 1786 तीर्थयात्रियों का नया जत्था पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए रवाना कर दिया गया है. जत्थे में 1388 पुरुष, 347 महिलाएं और 51 साधु शामिल हैं.
बता दें कि बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसक घटनाओं के कारण नौ जुलाई को पहली बार यात्रा स्थगित कर दी गयी थी. बाद में पांच दिन बाद इसे दोबारा स्थगित करना पड़ा था. अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1,72,851 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.