Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में हिंसा और आतंक के पीछे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

कश्मीर में हिंसा और आतंक के पीछे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर के बिगड़े हालातों पर पाकिस्तान की दखल अंदाजी देखी गई है. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. राजनाथ ने राज्यसभा में कहा कि कश्मीर में हिंसा और आतंक फैलाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.

Advertisement
  • July 18, 2016 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के बिगड़े हालातों पर पाकिस्तान की दखल अंदाजी देखी गई है. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. राजनाथ ने राज्यसभा में कहा कि कश्मीर में हिंसा और आतंक फैलाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान को जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि कहने को तो वो पाकिस्तान है लेकिन हरकतें सब इनकी नापाक है. इस बीच राजनाथ ने तीखा विरोध जताते हुए कहा कि पाकिस्तान जो खुद दो टुकड़ों में बटा हुआ है उसे भारत के मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है.
 
विपक्षी पार्टी के नेता राजनाथ सिंह को जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि घुसपैठियों को कश्मीर में मारा जा रहा है और वह आगे भी होगा. साथ ही कश्मीरियों की सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं रहेगी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
राजनाथ ने कहा कि कश्मीर में हुए इन हालातों का पीएम मोदी को काफी दुख है और उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और केंद्र की तरफ से मदद का पूरा आशवासन दिया. साथ ही हमने मुख्यमंत्री से पूछा है कि अगर और डॉक्टरों की जरूरत है तो यहां से और डॉक्टर भेजे जाएंगे.
 
बोले बुरहान वानी के लिए
 
हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के लिए राजनाथ ने कहा कि कश्मीर  में आतंक को फैलाने वाले बुरहान पर 15 मुकदमे दर्ज थे. 
 

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के लिए राजनाथ ने कहा कि कश्मीर  में आतंक को फैलाने वाले बुरहान पर 15 मुकदमे दर्ज थे. 

Tags

Advertisement