नई दिल्ली. 16 दिसंबर गैंगरेप मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कहा मामले से जुड़े गवाहों की सूचि सुप्रीम कोर्ट को अगली सुनवाई दे. इस सूची में सभी गवाहों के बारे में बताना है. वही कोर्ट के साफ़ किया कि राजू रामचंद्रन और संजय हेगडे एमिकस रहेंगे.
कोर्ट ने इस मामले में दोषी विनय शर्मा और पवन कि मांग को ख़ारिज किया. दोषी विनय शर्मा और पवन ने जस्टिस दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर केस में बनाए गए अमिक्स क्यूरी राजू रामचंद्रन और संजय हेगडे को हटाने की मांग को थी और कहा था की वो इस मामले में उनके खिलाफ बायस हैं.
वही दिल्ली पुलिस ने आज दोषी विनय शर्मा और पवन की मांग का विरोध करते हुए कहा कि अमिक्स क्यूरी राजू रामचंद्रन और संजय हेगडे कोर्ट की मदद के लिए है इस लिए उन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए.