Advertisement

क्या अब LG पर भी अधिकार चाहते हैं ‘आप’?

नई दिल्ली. दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती का संवैधानिक हक जताते-जताते आम आदमी पार्टी ने अब एलजी पर भी अधिकार की मांग उठा दी है. दिल्ली सरकार ने एलजी को ताकत देने वाली केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. पहले दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अधिसूचना के खिलाफ प्रस्ताव […]

Advertisement
  • May 26, 2015 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती का संवैधानिक हक जताते-जताते आम आदमी पार्टी ने अब एलजी पर भी अधिकार की मांग उठा दी है. दिल्ली सरकार ने एलजी को ताकत देने वाली केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. पहले दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अधिसूचना के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया तो वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री ने हैरान करने वाला प्रस्ताव पटल पर रख दिया.

उन्होंने प्रस्ताव के जरिए मांग की कि दिल्ली विधानसभा को एलजी पर महाभियोग चलाने का हक होना चाहिए. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का विवाद ही इसीलिए तो नहीं खड़ा किया गया ताकि एलजी पर महाभियोग की व्यूहरचना तैयार हो सके. फिलहाल ये मांग है लेकिन इस मांग को हल्के में लेना भूल होगी, तब तक जबतक कि इस बड़े सवाल का जवाब नहीं मिल जाता कि क्या अब एलजी पर भी अधिकार चाहते हैं ‘आप’ ?

Tags

Advertisement