लंदन.लंदन के विंडसर में स्मार्ट, सिक्योर एंड सस्टेनेबल सिटीज समिट का रविवार को शुभारंभ हुआ. आयोजन के दूसरे दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने समिट को संबोधित किया. इस समिट का मकसद सस्टेनेबल (टिकाऊ) सिटीज के जरिए इंडिया में स्मार्ट शहरों का निर्माण करना है. समिट का आयोजन इंडिया न्यूज और इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम ने किया है.
17 से 20 जुलाई तक चलने वाले इस समिट के दूसरे दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आयोजन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘आज की तारीख में दुनिया में बहुत सारी समस्याएं हैं. हाल के सालों में गरीबी और आतंकवाद की समस्याएं काफी बढ़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद हम स्मार्ट सिटी के विकास की बात कर रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है.’ इस दौरान आईटीवी के फाउंडर और प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा, इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया और इंग्लैंड में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना भी मौजूद थे.
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले यह तय करना होगा कि आखिर स्मार्ट सिटी की परिभाषा क्या है. उसके निर्माण में कौन-कौन सी बाधाएं आने वाली हैं. ऐसे कई तमाम मुद्दों पर हमें बात करनी होगी और उसके बाद स्मार्ट सिटी के निर्माण की ओर बढ़ना होगा.