श्रीनगर. आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने के बाद कश्मीर में 9वें दिन भी तनाव की स्थिती बनी हुई है. सोमवार को पुलवामा सेक्टर में पीडीपी विधायक मोहम्मद खलील बंद भीड़ के हमले का शिकार हो गए. जिसके बाद उनकी गाड़ी पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गए.
राजधानी श्रीनगर जाते वक्त पुलवामा से विधायक मोहम्मद खलील बंध रविवार रात 1 बजे श्रीनगर जा रहे थे, जब भीड़ ने उनकी कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जब उनके ड्राइवर ने गाड़ी तेज चलाने की कोशिश की तो कार पलट गई, जिससे विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुराहान के मारे जाने के बाद श्रीनगर में अलगावादियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 41 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1500 के करीब लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 100 पुलिसकर्मी हैं. 10 जिलों में अभी भी कर्फ्यू जारी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर काननू-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में लगातार कर्फ्यू जारी है. उन्होंने बताया कि घाटी में शुक्रवार की पथराव की घटनाओं की बड़ी संख्या को देखते हुये कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधात्मक आदेशों को कड़ाई से लागू करने के लिए पूरी घाटी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. घाटी में अफवाह फैलाने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए मोबाइल टेलीफोन सेवाएं भी बंद रखी गयी है.