नई दिल्ली. संसद के मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. मॉनसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. जहां जीएसटी के मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कवायद में सरकार जुटी हुई है वहीं विपक्ष कश्मीर, महंगाई और गवर्नर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
पंजाब में घोषणापत्र विवाद होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की सुबह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों की सेवा की और बर्तन धोए.
गुजरात के राजकोट के पास चिप वाला कबूतर पुलिस के हाथ लगा है. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मिले इस कबूतर के पैर में चिप लगी थी और उर्दू में एक संदेश लिखा है. कबूतर को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी कई जासूसी परिंदे सीमा पास सटे इलाकों में देखने को मिल चुके हैं.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.