Advertisement

संघर्ष: सलमान का प्रेम से सुल्तान बनने तक का अनदेखा सफर

एक सीधा-सादा लड़का जिसे काम मांगने पर स्टूडियो से निकाल दिया गया था, वह आज सुपरस्टार है. एक ऐसा हीरो जो कद-काठी में दुबला-पतला हुआ करता था, वह आज रेसलर 'सुल्तान' हो गया. एक एक्टर जो जिसके लिए नाचना किसी चुनौती से कम न हो, उसने डांस की अपनी एक स्टाईल बना ली.

Advertisement
  • July 18, 2016 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एक सीधा-सादा लड़का जिसे काम मांगने पर स्टूडियो से निकाल दिया गया था, वह आज सुपरस्टार है. एक ऐसा हीरो जो कद-काठी में दुबला-पतला हुआ करता था, वह आज रेसलर ‘सुल्तान’ हो गया. एक एक्टर जो जिसके लिए नाचना किसी चुनौती से कम न हो, उसने डांस की अपनी एक अलग स्टाईल बना ली.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जी हां, हम बात कर रहें हैं मौजूदा दौर में हिट फिल्म की गारंटी बन चुके सलमान खान की. जिस सलमान को उनके पिता ने ही बोला था कि तुम कभी कलाकर नहीं बन सकते, लेकिन वही सलमान आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. सलमान आज ऐसे ही स्टार नहीं बने हैं. इसके लिए उन्होंने खुद को काफी तपाया है और संघर्ष किया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सबसे बड़ी बात यह कि सलमान के पिता सलीम खान बॉलीवुड के सुपरस्टार स्क्रिप्ट राइटर थे, लेकिन उन्होंने किसी डायरेक्टर से सलमान को काम देने के लिए सिफारिश नहीं किया. सलमान आज जो भी हैं अपने बल पर हैं.  इंडिया न्यूज के खास शो संघर्ष में देखिए सलमान के ‘मैंने प्यार किया’ के ‘प्रेम चौधरी’ से लेकर सुल्तान बनने तक का अनदेखा सफर.

Tags

Advertisement