नई दिल्ली. लंदन के विंडसर में स्मार्ट, सिक्योर एंड सस्टेनेबल सिटीज समिट का शुभारंभ हुआ. इस समिट का मकसद सस्टेनेबल (टिकाऊ) सिटीज के जरिए इंडिया में स्मार्ट शहरों का निर्माण करना है. समिट का आयोजन इंडिया न्यूज और इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम ने किया.
समिट का शुभारंभ इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया ने किया. इस दौरान इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम के अध्यक्ष रिजी पिल्लई और लेखक देवदत्त पटनायक भी मौजूद रहे. इस समिट का नॉलेज पार्टनर इंडिपेंट पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया है. 20 जुलाई तक चलने वाले इस समिट में इंडिया को स्मार्ट बनाने पर चर्चा होगी. इसमें कई विदेशी टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भी शामिल होंगे जो भारत के शहरों को स्मार्ट बनाने पर अपने विचार साझा करेंगे.
इस दौरान नॉलेज पार्टनर इंडिपेंट पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरि धवल ने बताया कि यह समिट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी योजना पर आधारित है. उन्होंने कहा कि इस समिट में कई विशेषज्ञ इंडिया के शहरों को स्मार्ट बनाने की नई तकनीक पर चर्चा करेंगे.