लखनऊ. उत्तर प्रदेश अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस की नई टीम आज लखनऊ पहुंच गई है. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ.
नए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित का कांग्रेस के समर्थकों ने शानदार स्वागत किया.
कांग्रेस की नई टीम के लिए समर्थकों में खासा उत्साह है. टीम के लखनऊ आने पर एयरपोर्ट से कांग्रेस दफ्तर तक पोस्टर और होर्डिंग लगा दी गई हैं. इन पोस्टरों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शीला दीक्षित और राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद की तस्वीरें हैं.